top of page
Suresh Gorana

COVID19 turning out to be THE BEST TEACHER



अगर COVID19 महाविनाशक संकटकारी है तो संकटमोचन (Trouble-shooter) हनुमानजी सभी संकट को क्षणभर में मिटा देनेवाले मारक औषध (antidote) है।


संकट कटै मिटै सब पीरा।

जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।।


8 अप्रैल 2020 बुधवार, हनुमान जयंती के पावन पर्व पर SCA VATIKA स्थित लीला-मोना गोशाला में बहन इन्दु गोराना ने COVID19 की महामारी के संकट से विश्व को जल्दी से मुक्ति मिले ऐसी आस्था के साथ एक हवन (महा-प्रार्थना) किया जो बहुत मायनों में सुचित है, जिसे इस संक्षिप्त फिल्म में सरल और वास्तविकता से अंकित किया गया है कि COVID19 से लड़ाई में धर में ही बंद रहकर सतर्कता और आत्म-संयम से जीती जा सकती है, घबराहट से नहीं।



SCA VATIKA में रोजमर्रा की जीवनशैली कोरोना के प्रकोप से प्रभावित ना होते हुए निरंतर ज्यादा-से-ज्यादा उन्नत होती जा रही है। ऐसा जीवन किसी भी प्रकार की विपदाओं से घबराए बिना पूरी सतर्कता, संयम और सावधानी रखने से ही संभव बनता है।

कुछ को मानव-जात के अस्तित्व का डर सताता है, तो अधिकतम को अर्थ-व्यवस्था क्षीण-क्षीण हो जाने की चिंता है और उससे उभर पाना अब नामुमकिन लगता है।

कुछ भी हो, COVID19 वास्तव में अभिशाप नहीं बल्कि विश्व को एक परिवार (वसुधैव कुटुंबकम्) के सपनों को साकार करने का वरदान ही अंततः सिध्ध होगा।

वैसे भी तीन सप्ताह के LOCKDOWN में दो सप्ताह तो शुभ एवं मंगलकारी धार्मिक दिनों में ही बीते है।



COVID19 LOCKDOWN के चलते खूद को खोजने का अनमोल समय मिला है। यहाँ पर मन और दिमाग को शांत रखते हुए जीवन को अधिक आनंदित बना सके ऐसे कुछ क्षण आपके साथ बांट रहा हूँ...

य़ाद रहे कि यह हमारा स्वयं के जीवन पर्यंत के अच्छे-बूरे, खट्टे-मीठे अनुभवों से बनता गया अटूट विश्वास है कि इससे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जाती है जो हमें निरंतर अपने आचार-विचारों में संतुलन बनाए रखने में सहायक होती है।


MISSION SCAIE ईसी की अद्भुत उपलब्धी है और हमारे भीतर विश्व को और भी बेहतर बनाने का विश्वास जागा।


आगे अब COVID19 की महामारी के चलते हमारा यह विश्वास और भी मज़बूती से बढ गया है कि हम बहुत जल्दी होंगे कामय़ाब जब समस्त विश्व एक परिवार (वसुधैव कुटुंबकम्) बनेगा।



0 views0 comments

Recent Posts

See All

ความคิดเห็น


Post: Blog2_Post
bottom of page