अच्छी रहेगी खरीफ फसल कोरोना महामारी के चलते
- Suresh Gorana
- Sep 8, 2022
- 2 min read
कोरोना महामारी के चलते देश के ज्यादातर जगह पूर्ण या आशिंक लॉकडाउन के दौरान ही किसानों को खरीफ फसलों के लिए खेतों को तैयार करना है और समय रहते यह अच्छी तरह से कर सकते है।
SCA VATIKA लॉकडाउन का पूर्ण पालन करती है। यहाँ का दैनिक जीवन दिन-प्रतिदिन बेहतर और रचनात्मक होता जा रहा है। खरीफ फसलों के लिए खेत की तैयारियाँ अच्छी तरह से करने के लिए लॉकडाउन वास्तव में स्वर्णिम मौका है।
वैसे भी SCA VATIKA में स्व-घोषित लॉकडाउन जैसी ही सारी पाबंदियाँ 1 मार्च से 30 जून 2020 तक लागू है। हमारे यहाँ फसलों की अच्छी पैदावार के लिए किसी भी प्रकार के उर्वरक का उपयोग नहीं किया जाता है, या फिर सिर्फ जैविक खाद (गाय का कूड़ा खाद) का ही उपयोग किया जाता है, तद्उपरांत किसी भी प्रकार के कीटनाशकों (pesticides) का छिड़काव करना या उपयोग करना पूरी तरह से वर्जित है।
1 मई 2020 से SCA VATIKA ने मूंग, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंगफली, धान (चावल) जैसी खरीफ फसलों के लिए खेत की तैयारियाँ शुरु कर दी है। वर्षा ऋतु में सब्जियों की तो मानो बहार आ गयी हो। SCA VATIKA में सारे प्रकार की वर्षा ऋतु की सब्जियों की फसल लेने की तैयारियाँ पूरी हो गयी है।
कोरोना महामारी से जल्द छुटकारा पाने के लिए प्रकृति की विशेष पूजा-प्रार्थना का आयोजनः
2 मई 2020 को SCA VATIKA में प्रकृति की विशेष पूजा-प्रार्थना का आयोजन किया गया। SCA VATIKA स्थित सारे 2500 पेड़-पौधों को तथा सभी गायों को पानी के फ़व्वारों से नहलाया गया और उनकी मंत्रोच्चार से ईंदु गोराना ने पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात् महा-प्रसाद श्रध्धा पूर्वक लिया गया जैसे कि समस्त संसार इस पावन आयोजन में उपस्थित रहा हो।
SCA VATIKA gave pressurised shower bath to 2500 trees and plants on 2 May 2020 with Pooja performed by Indu Gorana praying for peace and ending COVID19 pandemic soonest. All Cows too had pressurised shower bath followed by Pooja and MAHAPRASAD offered on behalf of entire mankind as if whole world is one family.
”Stay Safe, Stay at Home”
LOCKDOWN or no LOCKDOW, please maintain social distancing, wear mask and wash your hands frequently until vaccine and effective medicines are found and available to you.
Govt must be saluted to clamp nationwide LOCKDOWN, which has sufficiently trained all of you by now. Any govt. can’t continue with LOCKDOWN compulsory for months or for years. It’s now duty of all and individually to have self restraints and observe all the precautions like that was during LOCKDOWNs anywhere in the world.
Kommentare