अब COVID-19 अपने अनेको-रुप में दिन-प्रतिदिन अधिकतम घातक होता जा रहा है और वास्तव में पूरे भारत के सारे शहर एवं गांव प्रभावित हो गये है। अत्यंत दुःखद है जब हररोज सैकडों के जीवन दीप बुझ रहें हैं और अपनों को अकाल ही खोना पड़ता है। चौतरफ़ा हाहाकार मचा हैः मरीजों के लिए अस्पतालो में और शवों के लिए स्मशान में !!!
करें तो करें करें?
सब से पहले यहाँ याद रहे कि बुखार, ज़ुकाम, खांसी, टाइफोइड, न्युमोनिया, ईत्यादि बीमारियाँ पहले भी होती थी और कोरोना महामारी के दौरान भी ऐसी बीमारियों का होना स्वाभाविक है। यह सारी बीमारियाँ कोई भी डॉक्टर ठीक करते रहें हैं। लेकिन ऐसी कोई भी बीमारी हो, सभी को कोरोना के साथ ही जोड़ने का भय फैलाया जा रहा है।
ऐसे ही डर के कारण कोरोना महामारी अधिकतम गंभीर दिखाई दे रही है और स्वास्थ्य सुविधाओं पर बहुत से सवाल करते हुए देश की छबी को क्षति पहुँचा रहे है।
पिछले माह मुझे डोक्टर ने बताया कि टाइफोइड हो गया है। मेरे पास सारी सुविधाएँ और मेरे अपने घर नजदीक के शहर में होते हुए भी मैने मेरे गाँव में ही टाइफोइड का इलाज साधारण डोक्टर से करवाया बिना किसी कोरोना के डर से।
और मैं स्वस्थ हो गया बिना किसी अस्पताल गये।
कोरोना का डर भगाएँ और कोरोना के प्रति खूद ही अनुशासित रहें जैसे हम SCA VATIKA में रह रहे है कुदरत के समीप कुदरती नियमानुसार (जिसके बारे में मैं समय समय पर ब्योरा देता रहा हूँ)।
कोरोना पर ५०% फतेह उसका डर मिटाने से ही संभव है और बाकि बीमारियों का इलाज जैसे अबतक होता चला आ रहा है किसी भी डोक्टर पर भरोसा रखकर किजिए।
SIMPLE RULES to fight COVID-19 of all variants:
STAY INSIDE HOME
Avoid going out and keep 2 m distance between two persons
Wash hands frequently
Never touch eyes, nose and mouth without sanitising hands and fingers
Drink plenty of water
Never go hungry or fasting
Get vaccinated when your turn comes
No hurries, No worries.
Working in SCA VATIKA becomes more enjoyable in relaxed ways because everybody is strictly taking all the above precautions as self-commitments.
No doubt, why Life is getting better and better at SCA VATIKA all along COVID-19 pandemic situations.
Comentarios