फाल्गुन का महीना वसंत का समय होता है। प्रकृति पूरी ऊर्जा, उत्साह से महक उठती है, तो किसानो में भी एक नई ऊर्जा और मस्ती का संचार होता है। सुनहरी गेहूं की फसलों के पकने की खुशी, टेसू के फूलों से लदे पेड़ वसंत का स्वागत करते है, होली और रंग पंचमी के उत्सव मनाए जाने का अलौकिक आनंद और उल्लास।
इस वर्ष भी SCA वाटिका में गेहूं और चना की भरपूर फसलों कि कटाई होली के दो सप्ताह पहले ही हो चूकी है जो SCA वाटिका में होली और रंग पंचमी के अलौकिक आनंद और उल्लास को कई गुना बढ़ा देती है।
This proves implausible success of Holistic Farming using Regenerative & Biological systems and ZERO use of any types of pesticides and fertilisers at SCA VATIKA.
Comments