बाबा रामदेवजी समाधि उत्सव (भादवा सुदी दशमी, 16 सितम्बर 2021) के आज 75 वर्ष हुए जब हमारे प्रेरणास्त्रोत पूजनीय दादा कवांट, गुजरात स्थित हमारे निवास पर ही स्वनिर्मित कलात्मक झांकियाँ और हम परिवार स्थानीय भक्तों के संग रातभर के भजनकीर्तन में भावुक रहे है। इस दिन परिवार के सभी सदस्य चाहे कहीं पर भी व्यस्त हो, कवांट स्थित पारिवारिक मुख्य निवास पर अवस्य उपस्थित रहते थे।
1990 से यह उत्सव हमारे दादा-बई (पिता-माता) द्वारा निर्मित बाबा रामदेव मंदिर (Temple of Spirit) में प्रति वर्ष मनाया जाता है। लेकिन COVID-19 pandemic के चलते बाबा रामदेव मंदिर (Temple of Spirit) को हमने अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया है। इसलिए 75 वर्षों में आज (भादवा सुदी दशमी, 16 सितम्बर 2021) पहलीबार यह उत्सव SCA Vatika में मनाया जा रहा है जब की उत्साह और भावनाएँ निरंतर चली आयी परंपरा के वैसे ही कायम है तथा आज का उत्सव महाउत्सव बन गया है। हम रातभर भजनकीर्तन में भावुक रहे और पहलीबार 17 सितंबर 2021 के देर सुबह 8.15 तक संसार के सभी जीवों के लिए मंगल-प्रार्थना करते हुए आरती एवं हर्षोउल्लास से महाउत्सव का समापन हुआ।
जय बाबा री
बाबा रामदेवजी समाधि महोत्सव समापन (17 सितम्बर 2021 सुबह 08.15)
Comments