आज महाकवि संत कबीर जी की जयंति पर सत् सत् नमन। य़ोगानुयोग आज चंद्रग्रहण और विश्व पर्यावरण दिवस भी है।
किसान अभी ख़रीफ़ मौसम की शुरुआत की बारिश का इंतजार कर रहे है लेकिन SCA Vatika में 4 जून को ही ख़रीफ़ फ़सलों की बोवाई पूर्ण हो चूकी है। इसलिए आज का दिन SCA Vatika में आनंदित और अधिक उल्लासपूर्ण रहा जब बोवाई पूर्ण होते ही तुरंत अमृत-वर्षा (बौछारों) के होने से हर साल की तरह इस साल भी ख़रीफ़ फ़सलों के भरपूर होने के संकेत मिले है।
इन खुशियों में झुमते हुए चले सूने कुछ संकिर्तन...
Commentaires