रबी मौसम 2020-21 की SCA Vatika में शानदार फसलें होने के संकेत ठीक वैसे दिखाई दे रहे हैं जैसे "होनहार बिरवान केे होत चीकने पात"
इस रबी मौसम में बाजरा, ज्वार, मक्का, सरसों (राई), चना, तुर (अरहर), गेहूं, लहसुन और प्याज़ की फसलों की बोआई SCAIE द्वारा विकसित की गयी Holistic Farming तकनीक से की गयी है।
सभी फसलों के शुरुआती संकेत से पैदावार के अभी तक के सारे रिकाॅर्ड तूट जाने की संभावना है और किसानी में रुचि रखने वाले युवा किसानों की आय Holistic Farming तकनीक द्वारा 10 से 60 गुना बढ़ सकती है।
यहाँ याद रहे कि,
Holistic Farming तकनीक से पैदावार एवं उपज की गुणवत्ता तो बढ़ती ही है लेकिन साथ-साथ मौसम में बदलाव-अनियमितता और किटाणुओं के सामने की प्रतिकारक शक्ति भी बढ़ती है।
SCA Vatika में किसी भी प्रकार के कीटनासकों (pesticides) का उपयौग बिलकुल भी नहीं किया जाता है।
Comments