top of page
Suresh Gorana

“लीला-मोना” गोशाला (SCA Vatika) में गोवर्धन पूजा

कोरोना महामारी के चलते हमारा बाबा रामदेव मंदिर (Temple of Spirit) मार्च 2019 से पूर्णतः बंद रखा गया है और 15 नवंबर, 2020 को अन्नकूट के लिए भी नही खोला गया।

प्रस्तुत फिल्म में SCA Vatika स्थित “लीला-मोना” गोशाला में शास्त्रोक्त विधि से गोवर्धन पूजा 15 नवंबर, 2020 को 151 मिनट में संपन्न की गयी। फिल्म में ध्यान देने योग्य यह है कि कोरोना महामारी के चलते ना किसीको आमंत्रित किया गया और फिल्म में देखे जा रहे सिर्फ 7 व्यक्ति ही थे फिरभी सभी ने मास्क बांधे रखे थे; जैसा विश्वभर में सभी को रहना चाहिए ताकि कोरोना जल्द हार जाए और हम सभी उत्सवों का भरपूर आनंद सालो-साल परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ उठा सकें।

इस फिल्म को प्रस्तुत करते हुए हमें अद्वीतिय आनंद की अनुभूति हो रही है। हम भगवान “गोवर्धन गिरधारी” से प्रार्थना करतें है कि कोरोना से जंग में समस्त विश्व जल्दी ही विजयी बने और हम SCA Vatika में एक भव्य स्नेहमिलन समारोह का आयोजन करने का निश्चय करते हुए आप सभी को सहपरिवार पधारने का स्नेह भरा खुला आमंत्रण है।

।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।



16 नवंबर, 2020 को गुजराती नया साल और भाईदूज का पर्व है जब SCA Vatika स्थित “लीला-मोना” गोशाला में हमारी श्यामा नामक गाय ने सुंदर-सी बछडी को जन्म दिया, जिसका नाम कपिला रखा है। ईसके साथ ही अब गीर नश्ल की 6 गाये और 3 नंदी हो गये है जो सभी SCA Vatika परिवार के अहम सदस्य है।

कोरोना समय में हम SCA Vatika में उपस्थित सभी जीवों (ईन्सान, पशु, पंछी, तितलियाँ, पेड़-पौधे और सर्प के दो जोड़ों) का परस्पर एक दुसरों के स्वास्थय और सुरक्षा का खय़ाल रखते है।

इसतरह सही मायनों में SCA Vatika अब “Holistic Farming” का नैसर्गिक केन्द्र बन गया है।

As you all know that SCAIE is on a mission to make world A better place for generations to come not only for humans but for all living beings to live and enjoy life on this beautiful Mother Earth of plenty.

I thank you all for your encouraging and continued supports to this mission (I used to call it a “mission-impossible”) that may be a success in my own lifetime.

I wish you all Safe, Happy and Joyous life at home with your family in this COVID-19 pandemic.

0 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page