श्रीमद्भागवत-महापुराण का भावपूर्ण संकलन भाग-5 और कोरोना महामारी से मुक्ति का आह्नान
- Suresh Gorana
- Sep 8, 2022
- 1 min read
कोरोना महामारी के चलते पुरुसोत्तम मास (18 सितंबर से 17 अक्टुबर 2020) में श्री दिलीपभाई गोरोना और कु. ईंदुबेन गोराना ने श्रीमद्भागवत-महापुराण का SCA Vatika में पारायण पाठ करने का दृढ़ निश्चय किया। सुरेश गोराना ने ईस पावन पाठ का बहुत ध्यान से श्रवण किया और विडियोग्राफ़ी भी की एवं आखूड खजाने से कुछ अमुल्य मोती चूने है जिसे क्रमशः प्रस्तुत करते हुए हमें अद्वीतिय आनंद की अनुभूति हो रही है।
।। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ।।
श्रीमद्भागवत-महापुराण के पठन पर संकलित संपूर्ण फिल्म का भाग-5 यहाँ प्रस्तुत है।


Comments