भारत रत्न (Bharat Ratna) स्वर साम्राज्ञी लता दीदी (लता मंगेशकर) आज हमारे बीच नही रही लेकिन उनकी स्वरबद्ध सुमधुर आवाज को हमारे बीच सदा के लिए छोड़ गयी है।
मैं इस ब्लाॅग के द्वारा समस्त SCAIE के परिवार के ओर से लता दीदी को नम आँखों से श्रध्दांजलि दे रहा हूँ।
जब कोई दिव्य आत्मा इस धरती पर अवतरित होती है तब ही लता दीदी जैसे जीवन की सार्थकता संभव है। इस फिल्म में लता दीदी के गाए हुए सदाबहार गीतो के सहारे उनके दिव्य आत्मा के सफ़र की अनुभूति होती है कि, "कोई ऐसे ही लता दीदी नही बन जाता"
लता दीदी का जीवन हम सभी के लिए अटूट प्रेरणास्त्रोत है।
याद रहे कि यहाँ संकलित सभी गीतो में सिर्फ और सिर्फ लता दीदी की आवाज ही सुनते है और उनकी मनमोहक तस्वीर ही देख सकते है जैसे कि हम अपनी आराध्य देवी के समक्ष एकचित्त होकर गीतो की श्रुखंला को सुनते सुनते कोई दिव्य आत्मा के जीवन का सफ़र एवं जीवन की सच्चाई तथा सार्थकता की अनुभूति स्वयं ही अविरत आनंद लेते हुए कर रहें हो।
Comments