top of page

सफलता एक हो, विफलता अनेक


किसानों से बेहतर कौन जानता है कि बार-बार की विफलता में एक सफलता जिंदगी का आधार बन जाती है, जैसे मकड़ी सिर्फ एक ही तार रहते हुए भी बहुत अद्भूत आशियाना बुन लेती है।

इस वर्ष बारिश ने ख़रीफ़ (Kharif crops) फसलों को बर्बाद कर दिया लेकिन SCA VATIKA में फ़सल की पैदावार सामान्य से 70% अधिक रही।

यह Holistic Farming की सफलता है जहाँ ना कोई उर्वरक (chemical or organic) और ना कोई कीटनाशकों (pesticides) का उपयोग किया गया और ना ही पानी कि सिंचाई की गयी।

अब रबी (Rabi crops) की फ़सलों के लिए भी SCA VATIKA अग्रसर है जो संभवतः अक्तूबर के अंत तक संपन्न हो जाएगी।

कोरोना की महामारी ने SCA VATIKA की कार्यशैली और जिंदगी को और भी ज्यादा जिंदादिल, सुरक्षित एवं सुखद बना दिया है।

We are harvesting आँवला, सीताफल और अमरुद fruits crops from today (10-10-2020) at SCA Vatika. It is bumper fruits crops of higher yields than last year.

The results proved awesome success of SCAIE’s Holistic Farming of Fruits, Vegetable, Food Grains, Pulses, Flowers and of course Fresh ‘n Healthy air for healthy and creative life at SCA Vatika, fulfilling purpose of our living to make world A better place for generations to come of all living beings.

आप सभी का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष और उत्साहजनक सहयोग एवं प्रेरणा हमारे हौसले बुलंद करते रहे है जिसका मैं आभारी हूँ और आप सभी का हार्दिक धन्यवाद करता हूँ ।

Comentarios


bottom of page