हमारी नर्मदा परिक्रमा के अद्वितीय आनंद के कुछ क्षण
- Suresh Gorana
- Sep 8, 2022
- 1 min read
हमारी नर्मदा परिक्रमा के अद्वितीय आनंद के कुछ क्षण यहाँ संक्षिप्त में प्रस्तुत किए हैः
दुर्गा धारा मंदिर एवं आश्रम में हम 3 दिनो तक रहे जहाँ दुर्गा धारा जलप्रपात के मनमोहक संगीत का आनंद अद्वितीय था जिसे इस फिल्म में देखा और सुना जा सकता हैः
श्री सिद्धक्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर, सिध्धवरकूट (ओमकारेश्वर) जाते हुए दिगंबरा दिगंबरा धून एवं दत्त बावनी का आनंद अद्वितीय था जिसे इस फिल्मो में देखा और सुना जा सकता हैः
दिगंबरा दिगंबरा धून
दत्त बावनी
श्री सिद्धक्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर, सिध्धवरकूट (ओमकारेश्वर) में 1 दिन रहने के दोरान शाम की हमारी दैनिक प्रार्थना में रिकार्ड की गयी नर्मदा स्तुति, नर्मदाष्टकम् और नमः शिवाय धून; जिसे हमने अब SCA Vatika की नित्य प्रार्थना में संग्रहित किया है जिसे इस फिल्म में देखा और सुना जा सकता हैः
हमारी दैनिक नित्य प्रार्थनाएँ जिसे इस फिल्मो में देखा और सुना जा सकता हैः
बाबा रामदेवजी की धूनः
श्री रंग अवधूत भजन एवं दत्त बावनी पाठः
Comments